स्टेनलैस स्टील को गर्म करने पर उसकी सतह पर रंगीन धब्बे क्यों पड़ जाते हैं? - गज़ब साइंस

Thursday, October 11, 2018

स्टेनलैस स्टील को गर्म करने पर उसकी सतह पर रंगीन धब्बे क्यों पड़ जाते हैं?

स्टेनलैस स्टील को गर्म करने पर उसकी सतह पर रंगीन धब्बे क्यों पड़ जाते हैं?



स्टेनलैस स्टील को जंग लगने से बचाने के लिए मिश्र धातुओं से बनाया गया हैं। इसमें लोहे के अतिरिक्त कुछ अन्य तत्वों एव धातुओं की भी थोड़ी मात्रा मिलाई जाती हैं। इनमे क्रोमियम ,कार्बन ,निकेल तथा मोलीवडीनम  प्रमुख हैं। जब स्टेनलैस स्टील के बर्तनो आदि को हवा में गर्म करते हैं तो स्टील की घटक धातुओं के ऑक्साइडों की एक बहुत पतली -सी परत उन पर बन जाती हैं ,जो प्रकाश के हस्तक्षेप से अलग अलग रंग उतपन कर देती हैं।


stainless steel thermal expansion,stainless steel vessel
stainless steel vessel


लेकिन इस तरह बनने वाले रंग इस बात पर निर्भर करते हैं कि ऑक्साइडों की परत कितनी मोटी बनी हैं और धातु को कितने तापक्रम तक गर्म किया गया हैं। सामान्यतः यदि 145 सेंटीग्रेड तक गर्म किया गया हैं तो पीले रंग के धब्बे बनते हैं। ठीक इसी तरह 350 सेंटीग्रेड पर हरे रंग के ,230 सेंटीग्रेड पर भूरे रंग के ,260 सेंटीग्रेड पर गुलाबी रंग के और 300 सेंटीग्रेड पर नीले रंग के धब्बे पड़ते हैं। इस तरह स्टेनलैस स्टील को गर्म करने पर उसकी सतह पर पड़ने वाले रंगीन धब्बे उसमे मिली घटकं धातुओं एवं तत्वों के ऑक्साइड की परत एवं गर्म करने वाले तापमान के अनुचार हरे ,पीले ,भूरे ,नीले अथवा गुलाबी आदि रंगो के बन जाते हैं।

stainless steel thermal expansion,stainless steel vessel
stainless steel thermal expansion

यह भी पढ़े :-  1.आग की लौ ऊपर ही क्यों जाती हैं ?
2.गैस चूल्हा जलाने पर सिलेंडर में आग क्यों नहीं लगती ?
3.दूध सफ़ेद क्यों होता हैं। 



No comments:

Post a Comment